Government Jobs 2022: भारत सरकार के इस विभाग में एजेंट बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
Intellectual Property Recruitment: CGPDTM ने इंडियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने ट्रेडमार्क एजेंटों के लिए पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस विभाग के जरिए ट्रेडमार्क एजेंट बनना चाहते हैं, वे Intellectual Property की आधिकारिक वेबसाइट ipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPSC Recruitment
Intellectual Property Recruitment: नौकरी की तलाश में भटक रहे पढ़े-लिखे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए CGPDTM ने इंडियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने ट्रेडमार्क एजेंटों के लिए पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस विभाग के जरिए ट्रेडमार्क एजेंट बनना चाहते हैं, वे Intellectual Property की आधिकारिक वेबसाइट ipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि CGPDTM ने 10 साल के अंतराल के बाद इन एजेंटों के लिए बहाली निकाली है।
ट्रेडमार्क कानून का उद्देश्य
Intellectual Property Recruitment: ट्रेडमार्क कानून का उद्देश्य देश में आवेदन किए गए ट्रेडमार्क को पंजीकृत करना और माल और सेवाओं के लिए ट्रेडमार्क की बेहतर सुरक्षा प्रदान करना और मार्क के धोखाधड़ी वाले उपयोग को रोकना भी है। इन एजेंटों की प्राथमिक भूमिका आवेदकों को पेटेंट, ट्रेडमार्क और डिजाइन जैसी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के पंजीकरण के लिए आवेदन फाइल करने में मदद करना है।
इस लिंक से लें पूरी जानकारी
Intellectual Property Recruitment: इसके अलावा ट्रेडमार्क एजेंटों (Trade Marks Agent) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ipindia.gov.in/index.htm लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही
7 मई 2023 को होगी परीक्षा
Intellectual Property Recruitment: ऑनलाइन आवेदन शुरुआत करने की तिथि- जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है। पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क महानियंत्रक के कार्यालय ने घोषणा की है कि ट्रेड मार्क एजेंट परीक्षा 2023 और पेटेंट एजेंट परीक्षा 2023 7 मई, 2023 को आयोजित होने की संभावना है। महानियंत्रक पेटेंट अधिनियम, 1970, डिजाइन अधिनियम, 2000 और ट्रेड मार्क अधिनियम, 1999 के कार्यकरण का पर्यवेक्षण करता है और इन विषयों से संबंधित मामलों पर सरकार को सलाह भी देता है।

Facebook



