cgpsc recruitment 2021, recruitment on 1449 posts in chhattisgarh .. salary up to 2,10,000 .. see information related to post and application

cgpsc recruitment 2021, छत्तीसगढ़ में 1449 पदों पर भर्ती.. 2,10,000 तक सैलरी.. देखिए पद और आवेदन से जुड़ी जानकारी

cgpsc recruitment 2021, recruitment on 1449 posts in chhattisgarh .. salary up to 2,10,000 .. see information related to post and application

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:53 AM IST, Published Date : December 11, 2021/1:29 pm IST

CGPSC Recruitment 2021: रायपुर। छत्तीसगढ़ PSC लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी। यह 14 जनवरी 2022 तक चलेगी।

पढ़ें- JIO का ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान, सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान.. महीनेभर की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा.. जानिए

CGPSC Recruitment 2021 सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अलग-अलग विभागों में 1449 पदों पर भर्ती करने वाला है। 211 पदों के लिए परीक्षा हो भी चुकी है।

पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा के होने वाले दामाद? सोनाक्षी ने जाहिर कर दिया अपना प्यार! जानिए कौन है सलमान के करीबी

CGPSC Recruitment 2021 आयोग 386 सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती करेगा। यह भर्ती सीनियर रेजिडेंट मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में होगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-13 के अंतर्गत पे स्केल- 67300-213100 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। इसके लिए आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

पढ़ें- जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित, दिल्ली में दूसरा केस

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में राज्य सेवा परीक्षा के 171 पदों के अलावा सहायक संचालक हथरकरघा, विधि अधिकारी, सहायक संचालक रेशम के पद और चिकित्सा विभाग के 1275 पद शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक नर्सिंग के 33 पद एवं प्रदर्शक नर्सिंग के 58 पद महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

पढ़ें- कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ मॉडल को किया जाएगा प्रमोट, रन फॉर सीजी प्राइड मैराथन करने का फैसला

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ 5 दिसंबर को 211 पदों के लिए संयुक्त वन सेवा परीक्षा भी करा ली है। 12 दिसंबर को एसडीओपी के 67 पदों के परीक्षा होगी।