CGVYAPAM ने बढ़ाई TET-20 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख, अब 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
CGVYAPAM ने बढ़ाई TET-20 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख! CGVYAPAM Extend Date till December 22 of Application for TET-20
रायपुर: CGVYAPAM Extend Date छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा TET-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ाने की घोषणा की है। 9 जनवरी 2022 को होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। तो वहीं सुधार के लिए 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
CGVYAPAM Extend Date दरअसल पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 दिसंबर थी लेकिन बड़ी संख्या के छात्र सर्वर डाउन होने की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद तारीखें बढ़ाई गई हैं।
Extend Date of Application for TET-20 by ishare digital on Scribd

Facebook



