Bumper VACANCY for 7692 posts in Civil Court, 10th pass candidates

Bihar Civil Court vacancy 2022: सिविल कोर्ट में निकली 7692 पदों पर बंपर VACANCY, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें आखिरी तारीख

Bumper VACANCY for 7692 posts in Civil Court, 10th pass candidates will also be able to apply, see the last date here

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:50 AM IST, Published Date : October 13, 2022/8:13 pm IST

civil court vacancy 2022 : नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदारों के लिए खुशखबरी। बिहार सिविल कोर्ट ने 7692 पदों पर निकाली भर्ती। जिसके तहत बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) सहित कई पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Bihar Civil Court की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो गई है .जिसकी आखिरी 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dcprequirement.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/recruit के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.

इन पदों पर निकली भर्तियां

3325 क्लर्क पदों के लिए,
1562 स्टेनोग्राफर के लिए,
1132 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर
1673 चपरासी/अर्दली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

यह देखें आखिरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 20 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2022

Bihar Civil Court Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 7692

Bihar Civil Court Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

क्लर्क- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए.

स्टेनोग्राफर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री के साथ स्टेनोग्राफी का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए.

कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री के साथ हिंदी या अंग्रेजी में

टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी)- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

जानें कितने लगेंगे आवेदन शुल्क

क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के पदों के लिए आवेदन शुल्क- 800 रुपये
चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) पदों के लिए आवेदन शुल्क- 600 रुपये