पुलिस बल में 1.5 लाख भर्तियां, तैयारी में जुटे युवाओं की खुली किस्मत, 4 हजार से ज्यादा पद महिलाओं के
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। जबकि ओबीसी (OBC) कैटेगरी में छात्रों को आयु में तीन साल की छूट मिलेगी।
CRPF recruitment 2023
CRPF recruitment 2023 : गृह मंत्रालय (MHA)ने गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) में कांस्टेबलों के लगभग 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सीआरपीएफ (CRPF) द्वारा 1,29,929 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों में 1,25,262 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और 4667 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate ) crpf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ (CRPF) में कांस्टेबल के करीब 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।
प्रदेश में कोरोना ने मचाया कोहराम, आज फिर मिले 70 से ज्यादा मरीज
यह भर्ती अभियान कांस्टेबल (General Duty) के लिए किया जा रहा है। नियुक्त उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा। सीआरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती केवल भारतीय नागरिकों के लिए होगी। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। जबकि ओबीसी (OBC) कैटेगरी में छात्रों को आयु में तीन साल की छूट मिलेगी।
आज शनिवार को बन रहा दुर्लभ ‘सिद्धि योग’, इस राशि वालों को मिलेगी कारोबार में जबरदस्त सफलता
CRPF recruitment 2023 : पिछले निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, जनरल मैथमैटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना की देखने की सलाह दी गई है।
CRPF recruitment 2023 : सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन;
आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in पर जाएं
मुख्य वेबसाइट पर जायें
भर्ती लिंक टैब पर क्लिक करें
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें
उम्मीदवारों को विवरण भरना होगा
उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन पत्र जमा करें (Submit the application form)

Facebook



