JEE Main Exam Result 2025 : परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी.. JEE मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

JEE Main Exam Result 2025 : देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 07:29 PM IST

JEE Main Exam Result 2025 | Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।
  • जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

नई दिल्ली। JEE Main Exam Result 2025 : JEE मुख्य परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

read more : MP GIS-2025 : सीएम डॉ. मोहन यादव देश-विदेश के निवेशकों को करेंगे आमंत्रित, राजधानी के होटल ताजमहल होंगी वन-टू-वन मीटिंग 

जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 22 नवंबर 2024 तक का समय मिला था। इस परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी हो गया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर News Update पर क्लिक करें।
अब JEE(Main) 2025 – Session 1 Scorecard के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
सबमिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 (बी.ई/बी.टेक) और पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) के लिए है। जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को पेपर I और 30 जनवरी, 2025 को पेपर 2 के लिए आयोजित की गई थी।

 

 

JEE Main Exam Result 2025 कब जारी किया गया?

JEE Main Exam 2025 का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है, और परीक्षार्थी इसे jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?

रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।

JEE Main 2025 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

JEE Main 2025 परीक्षा सत्र 1 के लिए 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को पेपर 1 और 30 जनवरी को पेपर 2 आयोजित किया गया था।

JEE Main 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।

JEE Main 2025 परीक्षा किस भाषाओं में आयोजित की गई थी?

JEE Main 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी, ताकि अधिकतम छात्रों को अपनी पसंदीदा भाषा में परीक्षा देने का अवसर मिले।