SAGES Recruitment 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित / Image: IBC24 Customized
नई दिल्ली। BPSC Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत कुल 1711 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 08 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। जिसकी आखिरी तारीख 7 मई 2025 को निर्धारिक की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कोई एक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन साल का शिक्षण अनुभव भी होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शैक्षणिक प्रमाण पत्र,फोटो, सिग्नेचर
कैटेगरी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) और पहचान पत्र की जरूरत होगी। कैंडिडेट्स बतौर फोटोआईडी आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना पड़ सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से दस्तावेजों को अभी तैयार करके रख लें।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
सामान्य अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 25 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए भी 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर खुद को रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें।