SBI PO Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी…स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

SBI PO Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी...स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 02:36 PM IST

SBI PO Recruitment 2025। Image Credit: File Image

HIGHLIGHTS
  • SBI PO के 500 पद पर निकली भर्ती।
  • आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई है।
  • उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। SBI PO Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 541 पद भरे जाएंगे, जिसमें 500 नियमित रिक्तियां और 41 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं। वहीं रिक्त पदों में से 203 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 ओबीसी, 50 ईडब्ल्यूएस, 37 एससी और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 14 जुलाई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है।

Read More: Yadav Kathavachak Latest News: एक ही नंबर के दो आधार, लेकिन नाम अलग.. कथा खत्म होने के बाद महिला के साथ की थी गंदी हरकत, यादव कथावाचक मामले में बड़ा खुलासा 

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जिन छात्र का रिजल्ट इस साल 31 दिसंबर 2025 तक जारी हो सकता है। वो भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्र 1 अप्रैल 2025 को 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। मतलब आवेदक जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही एससी/एसटी वर्ग के लोगों को आयु में 5 साल तक की छूट दी जाएगी। तो वहीं ओबीसी वर्ग के लोगों को सरकारी नियमानुसार 3 साल की छूट दी जाएगी।

Read More: Bhilai Property Fraud: मकान के नाम पर लाखों की ठगी, एक ही संपत्ति दो बार बेची, पुलिस ने 4 को दबोचा

आवेदन शुल्क

इसमें आवेदन शुल्क की बात करें तो, जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लोगों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि, एससी, एसटी व दिव्यांग को कोई फीस नहीं देना होगा।

SBI PO Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।