Bhilai Property Fraud | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Property Fraud: एक ही मकान को दो अलग-अलग लोगों को बेचने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपियों द्वारा प्रार्थी संतोष कुमार देशमुख से मकान बिक्री के नाम पर पहले 20 लाख रुपये लिए गए लेकिन उन्होंने लालच में आकर वही मकान एक अन्य व्यक्ति को अधिक रकम में बेच दिया।
Bhilai Property Fraud: इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पोषण निषाद, शकुन निषाद और प्रीति निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी हुस्ना बेगम को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जबकि एक अन्य आरोपी वसीम खान अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आपको बता दें कि संतोष देशमुख ने आरोपियों को मकान खरीदने के लिए 20 लाख रुपये नकद एडवांस के तौर पर दिए थे। एक इकरारनामा भी तैयार किया गया था परंतु आरोपियों ने अधिक पैसों के लालच में वही मकान मोहम्मद वसीम खान को 46.5 लाख रुपये में बेचने का नया सौदा कर लिया और उससे 5 लाख रुपये एडवांस ले लिए।
Bhilai Property Fraud: जब प्रार्थी को इस दूसरी डील की जानकारी मिली तो उन्होंने वसीम खान और उसकी पत्नी हुस्ना बेगम से रजिस्ट्री रुकवाने का आग्रह किया लेकिन वसीम और हुस्ना ने 5 लाख रुपये की राशि की भरपाई प्रार्थी से करवाने की शर्त रखी। इसके चलते प्रार्थी ने 3.30 लाख रुपये और दिए फिर भी आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए मकान हुस्ना बेगम के नाम रजिस्ट्री करा दिया। इसके बाद संतोष देशमुख ने अंजोरा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तमाम दस्तावेजों का अवलोकन किया और मामला सही पाए जाने पर अंजोरा चौकी में IPC की धारा 420 व 120 (बी) के तहत अपराध क्रमांक 196/2025 दर्ज किया गया।
Bhilai Property Fraud: जांच के दौरान 12 जून 2025 को आरोपी हुस्ना बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष तीन आरोपी पोषण, शकुन और प्रीति निषाद घटना के बाद से फरार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और धोखाधड़ी की रकम में से 5,500 रुपये पुलिस ने जब्त किए। शेष राशि खर्च हो चुकी बताई गई है। तीनों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।