होंडा ने शुरू की 2018 Honda Gold Wing की बुकिंग

होंडा ने शुरू की 2018 Honda Gold Wing की बुकिंग

  •  
  • Publish Date - December 5, 2017 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:42 AM IST

 होंडा मोटरसाइकल  एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई  बाइक की बुकिंग भारत में स्टार्ट कर  दी है।इस नई गाड़ी का नाम है  2018 Honda Gold Wing   जिसकी  दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 26.85 लाख रुपए है.होंडा अपनी इस नई बाइक को दो वैरियंट्स, स्टैंडर्ड और गोल्ड विंग टुअर में आॅफर कर रही है। इस बाइक की डिलिवरी जनवरी 2018 से शुरू होगी औरभारत में इसका मुकाबला इंडियन रोडमास्टर, हार्ली डेविडसन सीवीओ लिमिटेड बाइक्स से होगा।

 

 

इंजन

नई 2018 Gold Wing में 1,833 सीसी का इंजन दिया गया है.यह इंजन 125 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है.

 

राइडिंग मोड्स

इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें टुअर, स्पॉर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं। होंडा के इसके इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है। इसके अलावा बाइक में रिवर्स और वाकिंग मोड भी दिया गया है.साथ ही बाइक के हैंडलबार्स के लगे छोटे डैश पर 7 इंच की एलसीडी स्क्रीन और स्टोरेज कंपार्टमेंट में यूएसबी दी गई है। वहीं इसमें कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स और सीट, आॅडियो और फोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, सैटलाइट नैविगेशन, सेमी एक्टिव सस्पेंशन आदि फीचर्स दिए गए हैं.