IAS Aastha Singh Success Story, image source: aasthaa.s30 instagram
IAS Aastha Singh Success Story: देश में IAS सबसे रुतबेदार पद माना जाता है, ऐसे में भला IAS कौन नहीं बनना चाहता? यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में लोग UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम देते हैं। इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ वही इसमें सफल हो पाते हैं, जिनमें बुलंद हौसला और जुनून होता है। ऐसी ही एक चुनिंदा शख्सियतों में से एक हैं आस्था सिंह। आस्था सिंह ने मात्र 21 साल की उम्र में देश की कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। आस्था की यह कहानी हर उस प्रतियोगी के प्रेरणा है जो खुद के सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है।
आपको बता दें कि आस्था सिंह हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं। उनके पिता बृजेश सिंह एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी हेड हैं। बचपन से ही आस्था सिंह पढ़ाई में काफी आगे रही हैं। 10वीं के बाद उन्होंने कॉमर्स चुना और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में स्नातक पूरा किया। यहां से आस्था ने साबित कर दिया कि पढ़ाई का लेवल भले ही ऊंचा हो मेहनत से कुछ भी संभव है।
IAS Aastha Singh Success Story, image source: aasthaa.s30 instagram
IAS Aastha Singh Success Story, आस्था सिंह के अनुसार उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें सिविल सर्विसेज में करियर बनाना था इसलिए उन्होंने समय रहते योजना बनाना शुरू कर दिया। ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) एग्जाम दिया और पहली ही कोशिश में रैंक 31 हासिल कर ली। इसके बाद उन्हें हरियाणा सरकार में एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर की सीनियर पोस्टिंग मिली, लेकिन उनका सपना यहीं रुकने वाला नहीं था। उनका सपना तो आईएएस बनने का था जिसे उन्होंने जारी रखा।
IAS Aastha Singh Success Story, image source: aasthaa.s30 instagram
सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी आस्था ने 2024 में UPSC CSE का एग्जाम दिया और पहली ही कोशिश में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 61 हासिल कर ली। उस समय वह महज 21 साल की थी, उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया और अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। जिंदगी में आने वाली हर बाधा को उन्होंने हिम्मत से पार कर लिया। चाहे वह पढ़ाई का प्रेशर हो या तैयारी का समय। उन्होंने इसे बखूबी मैनेज किया, आस्था की कहानी बताती है कि अगर आपके इरादे मजबूत हों तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। आज वे देश की सबसे युवा IAS ऑफिसर्स में से एक हैं ।
IAS Aastha Singh Success Story, image source: aasthaa.s30 instagram
read more: CDSL Share Price: 774% रिटर्न देने वाला स्टॉक बना सुर्खियों का सितारा, नई खबर से मुनाफे की बौछार तय