ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम

ICSE Results 2023 On cisce.org ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज, ऐसे चेक कर सकते हैं अभ्यर्थी अपना परिणाम

  •  
  • Publish Date - May 14, 2023 / 06:20 AM IST,
    Updated On - May 14, 2023 / 06:20 AM IST

ICSE Results 2023 On cisce.org: आईसीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करने वाले छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है, क्योंकि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई आज को ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए छात्रों को दिए गए कैप्चा कोड के साथ अपना इंडेक्स नंबर और यूआईडी भरना होगा।

India News Live 14 May 2023: कर्नाटक में आज से कांग्रेस करेगी सरकार बनाने की तैयारी, राजधानी बैंगलोर में जुटेंगे जीते हुए विधायक

cisce.org पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

ICSE Results 2023 On cisce.org: छात्र अपनी सीबीएसई मार्कशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce।org पर इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।

  • स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • स्टेप 2- दाहिने ऊपरी कोने की ओर ‘रिजल्ट 2023’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब, ICSE कक्षा 10 के परिणाम 2023 की विंडो खुलेगी।
  • स्टेप 4- इंडेक्स नंबर, यूआईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘रिजल्ट दिखाएं’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 6- रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।