भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, सैकड़ों पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और योग्यता

IAF bharti 2023 भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता, जल्द शुरू होने वाला है आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 04:56 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 04:56 PM IST

IAF bharti 2023: भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय वायु सेना की तरफ से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के तहत कुल 276 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।

IAF bharti 2023: नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने PCM में 60% अंकों के साथ 12वीं पास किया गया है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर चेक कर सकते हैं।

IAF bharti 2023: हालांकि, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी नहीं शुरू किया गया है। लेकिन नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 2 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। आवेदन करने वालों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही आधू-आधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

IAF bharti 2023: अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

IAF bharti 2023: आवेदन की आयु सीमा 20 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित की गई है।

भर्ती डिटेल्स

IAF bharti 2023: भर्ती के जरिए फ्लाइंग ब्रांच ऑफिसर और ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाना होगा।
-इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति।

ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, नौतपे में प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, गर्मी की आफत से मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें- Twitter की छुट्टी करने के लिए Instagram ला रहा नया App, कंपनी कर रही टेस्टिंग, नीली चिड़िया को देगा टक्कर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें