Indian Navy Agniveer Bharti: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में होने जा रही अग्निवीर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Indian Navy Agniveer Bharti: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में होने जा रही अग्निवीर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Indian Navy Agniveer Bharti
Indian Navy Agniveer Bharti: भारतीय नौसेना ने 02/2024 बैच के लिए अग्निवीर (SSR और MR) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही इन पद पर पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट agniveernavy.cdac.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो जाएगी जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2024 तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
लिखित एग्जाम
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस / आयु सीमा/ शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन शुल्क की बात करें तो 550 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा। वहीं इसमें आयु सीमा की बात करें तो 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
सैलरी :
पहले साल : 30 हजार रुपए प्रतिमाह
दूसरे साल : 33 हजार रुपए प्रतिमाह
तीसरे साल : 36,500 रुपए प्रतिमाह
चौथे साल : 40 हजार रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न :
प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे।
हर प्रश्न 01 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र में चार भाग शामिल होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता।
परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Facebook



