Indian Navy Recruitment 2025: अब 10वीं पास भी बन सकते हैं नेवी मैन, 1250 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जानें कब और कैसे करें आवेदन
Indian Navy Recruitment 2025: अब 10वीं पास भी बन सकते हैं नेवी मैन, 1250 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जानें कब और कैसे करें आवेदन
(Indian Navy Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
- 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार सरकारी नौकरी का अवसर।
- कुल 1,266 पदों पर ट्रेड्समैन स्किल्ड की भर्ती।
- 13 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू।
Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1250 से अधिक पदों में बंपर भर्ती निकाली है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। भारतीय नौसेना ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1266 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 से नेवी की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और जरूरी शर्तें
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान भी आवश्यक है।
संबंधित ट्रेड में या तो अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी होनी चाहिए या फिर भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा उसी ट्रेड की होगी, जिसे वह आवेदन में चुना गया है।
अब ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर आयोजित की जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी एक ही ट्रेड के लिए अप्लाई करें, जिससे उन्हें एडमिट कार्ड जारी हो सके।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन और पद विवरण
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-2 (इंडस्ट्रियल पे स्केल) के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक का सैलरी मिलेगा।
पद जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘C’ के अंतर्गत आते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
- जनरल अवेयरनेस
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- इंग्लिश लैंग्वेज
ऐसे करें आवेदन?
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं।
- Recruitment/Career सेक्शन पर क्लिक करें।
- New Registration करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- लॉगिन करके व्यक्तिगत, शैक्षिक और ट्रेड से संबंधित विवरण भरें।
- मांगे गए दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- पूरा फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट रख लें।

Facebook



