इंस्टाग्राम ने शुरू किया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल..

इंस्टाग्राम ने शुरू किया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल..

  •  
  • Publish Date - July 1, 2018 / 09:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:52 AM IST

युवाओं के बीच बढ़ते वीडियो कॉलिंग और वीडियो चैटिंग के लिए वॉट्सएप, के बाद अब इंस्टाग्राम ने भी पहल की है।  इंस्टाग्राम फेसबुक की कंपनी है। इंस्टा अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत की है। फीचर के जरिए 4 यूजर्स वीडियो कॉलिंग के जरिए एक साथ जुड़ सकते हैं।

ये भी पढें-पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने का भारत और अमेरिका ने किया स्वागत 

यूजर विंडो को मिनिमाइज करते हुए कॉल को समाप्त किए बगैर बाकी ऐप को भी चला सकते हैं। यूजर पहले से चल रही कॉल में भी शामिल हो सकते हैं और अतिरिक्त कॉल के इनवाइट को बंद करने के लिए म्यूट बटन बंद किया जा सकता है।

ये भी पढें- युद्ध की तैयारी में ड्रैगन! डोकलाम विवाद के बाद तिब्बत में चीनी सेना ने पहली बार किया युद्धाभ्यास

कॉल शुरू करने के लिए, यूजर सबसे पहले इंस्टाग्राम में लॉग इन करें और टॉप दाहिने ओर आपको एक बटन दिखाई देगा। जिसके जरिए चैट खोलिए और टॉप दाहिने ओर दिए गए वीडियो आइकन को क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- धमाकेदार ओपनिंग के बाद संजू ने दूसरे दिन भी किया कमाल, हुई इतनी कमाई

इस्टाग्राम के इस नए फीचर के साथ हाल ही महीनें इंस्टा के 1 बिलियन यूजर्स (100 करोड़) पूरे किए हैं। कंपनी का दावा है कि अगले 5 सालों में Instagram के 2 बिलियन (200 करोड़) से ज्यादा यूजर्स हो जाएंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24