(IMD Recruitment 2025/ Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: IMD Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वर्ष 2025 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के तहत प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और असिस्टेंट जैसे अहम पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद खास है, जो बिना परीक्षा प्रक्रिया के सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।
IMD द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 134 पदों को भरा जाएगा। सभी नियुक्तियां प्रोजेक्ट आधारित होंगी। भर्ती में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ग्रेड E, III, II, I, साइंटिफिक असिस्टेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। अलग-अलग कैटेगरी के पद होने के कारण उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करने का मौका मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पदों के लिए M.Sc, B.Tech या BE होना जरूरी है। वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए साइंस, IT, कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन आवश्यक है। एडमिन असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IMD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Recruitment सेक्शन में उपलब्ध भर्ती लिंक खोलना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें। भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी सेव या प्रिंट करना जरूरी है।