Railway Recruitment 2025: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 11 श्रेणियों में 22,000 लेवल-1 पदों की मंजूरी, देखें विस्तृत जानकारी

Railway Recruitment 2025: रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) को 1,199 पद आवंटित किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 04:21 PM IST

Railway Recruitment 2025, image source: file image

HIGHLIGHTS
  • भारतीय रेलवे में युवाओं की बंपर
  • भर्ती लेवल-1 पदों पर नई नियुक्तियों को मिली मंजूरी
  • रेलवे ने जारी किया आधिकारिक आदेश

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने युवाओं के लिए बड़ी रोजगार पहल करते हुए 11 श्रेणियों में कुल 22,000 लेवल-1 पदों पर नई नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) को 1,199 पद आवंटित किए गए हैं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट्स से लेवल-1 के रिक्त पदों की मांग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) के माध्यम से की गई थी। इन पदों पर भर्ती वर्ष 2025 के सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन (CEN) के तहत की जाएगी।

आरक्षण के साथ होगी भर्ती प्रक्रिया

Indian Railways News: भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का पूरा प्रावधान रखा गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस कदम से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि रेलवे की संचालन क्षमता भी मजबूत होगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे में 11 श्रेणियों के तहत कुल 1,199 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भर्ती से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सर्वाधिक पद इंजीनियरिंग विभाग में

वर्ष 2025 के सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन के तहत इन 22 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कोटे के लिए आरक्षण का पूरा प्रावधान रखा गया है। पूरी नियुक्ति में सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग में हैं, जहां कुल 12,500 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4 के 11 हजार पद सृजित किए गए हैं। ट्रैफिक प्वाइंट बी के 5000 पद सृजित किए गए हैं। अस्सिटेंट (एस एवं टी) 1500, अस्सिटेंट (सी एवं डब्ल्यू) 1000, अस्सिटेंट ऑपरेशन 500, अस्सिटेंट लोको शीट 200, अस्सिटेंट (टीआरडी) 800, अस्सिटेंट (पी-वे) 300, असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) 600 पद और असिस्टेंट (ब्रिज) 600 पद सृजित किए गए हैं। इस भर्ती का युवा काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इतनी वैकेंसी के अलावा रेलवे में दो लाख से अधिक रिक्तियां हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालों ने लगातार रेलवे से नियुक्ति देने की मांग की है।

इन्हे भी पढ़ें :

कुल कितने पदों पर भर्ती होगी और कहाँ?

कुल पद: 22,000 लेवल-1 दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) को 1,199 पद आवंटित किए गए हैं। सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट्स में भर्ती होगी।कुल पद: 22,000 लेवल-1 दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) को 1,199 पद आवंटित किए गए हैं। सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट्स में भर्ती होगी।

भर्ती प्रक्रिया कब और कैसे होगी?

भर्ती वर्ष 2025 के सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन (CEN) के तहत होगी। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

कौन-कौन से विभागों में पद हैं?

सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग में: 12,500 पद प्रमुख श्रेणियाँ: ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4: 11,000 पद ट्रैफिक प्वाइंट बी: 5,000 पद असिस्टेंट (S&T): 1,500 पद असिस्टेंट (C&W): 1,000 पद असिस्टेंट ऑपरेशन: 500 पद असिस्टेंट लोको शीट: 200 पद असिस्टेंट (TRD): 800 पद असिस्टेंट (P-Way): 300 पद असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 600 पद असिस्टेंट (ब्रिज): 600 पद