देश की महारत्न कंपनी SAIL में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख तक होगी मासिक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

देश की महारत्न कंपनी SAIL में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख तक होगी मासिक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

SAIL has sought applications to fill the posts of Paramedical under Proficiency Training Program

Modified Date: November 29, 2022 / 11:24 am IST
Published Date: September 30, 2022 11:26 pm IST

SAIL RECRUITMENT 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), राउरकेला ने एग्जीक्यूटिव एवं नॉन एग्जीक्यूटिव के कुल 333 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद 333

एग्जीक्यूटिव
असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) 8

 ⁠

नॉन एग्जीक्यूटिव
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन 39
माइनिंग फोरमैन 24
सर्वेयर 5
माइनिंग मेट 55
फायर ऑपरेटर 25
फायरमैन कम फायर इंजन ड्राइवर 36
अटेंडेंट कम टेक्नीशियन 30

ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी)

मेकेनिकल 15
मेटलर्जी 15
इलेक्ट्रिकल 40
सिविल 5
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन 4

अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन

फिटर 9
इलेक्ट्रीशियन 10
मशीनिस्ट 12

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में दो सेक्शन होंगे, जिनमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

आवेदन का तरीका जानें

कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2022
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ucanapplym.s3.ap-south-1.amazonaws.com/sail/pdf/ADVT%2001_2022_TECHNICAL2222.pdf


लेखक के बारे में