Job opportunity in health department without examination, 3400 posts of health workers will be recruited, know details

बिना परीक्षा दिए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका, हेल्थ वर्कर्स के 3400 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल

Job opportunity in health department without examination, 3400 posts of health workers will be recruited, know details

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:15 AM IST, Published Date : October 26, 2021/3:32 pm IST

नई दिल्लीः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मिशन के अंतर्गत आंध्रप्रदेश में हेल्थ वर्करों की बंपर भर्ती होने जा रही हैै। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आंध्रप्रदेश ने 3,393 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके जरिये राज्य के हेल्थ एंड वेलनेस सब सेंटर्स में खाली पद भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार hmfw.ap.gov.in या cfw.ap.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

read more : अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल हेल्थ मिशन आंध्रप्रदेश की इस वैकेंसी के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। सिर्फ मेरिट, योग्यता मानदंड और आरक्षण नियमों के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों के पास अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और आंध्रपदेश नर्सिंग काउंसिल पंजीकृत संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। बीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों के लिए आयुसीमा में छूट दी गई है। यह 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

read more : कोरोना के AY.4 वेरिएंट को लेकर आया अपडेट, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा? 

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
1. भर्ती के लिए आवेदन की शुरूआत- 23 अक्तूबर 2021
2. आवेदन प्रक्रिया बंद होने की तारीख- 6 नवंबर 2021
3. अंतरिम मेरिट सूची जारी करने की ​तिथि- 10 नवंबर 2021
4. अंतरिम मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख- 12 नवंबर 2021
5. अंतिम मेरिट सूची जारी होने की तारीख- 15 नवंबर 2021
6. अंतरिम चयन सूची सामने आने की तिथि- 19 नवंबर 2021
7. अंतरिम चयन सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 21 नवंबर 2021
8. काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरूआत— 27 नवंबर 2021
9. काउंसलिंग खत्म होने की समय सीमा- 30 नवंबर 2021

read more : अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

भर्ती के लिए पदों की संख्या
श्रीकाकुलम, विजियानगरम और विशाखापत्तनम- 633 पद
पूर्वी गोदावरी, पश्चिमि गोदावरी और कृष्णा- 1003 पद
गुंटूर, प्रकाशम और नेल्लोर- 786 पद
चित्तुर, कडपा, अनंथपुर और करनूल- 971 पद