JPSC Forest Vacancy 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड वन सेवा के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉरेस्ट रेंज अफसर के 170 और असिस्टेंट कंजर्वेटर के 78 पदों पर नियुक्ति। 29 जुलाई से इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 79 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 16 पद, एसटी के लिए 01 पद, एसटी 47, ईबीसी-I 15, बीसी-II 12 होंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर, फॉरेस्टरी, पर्यायवरण विज्ञान, या सिविल, मकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल रखी गई है।
कितना होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ईबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किए गए है। जबकि एससी और एसटी के लिए यह 150 रुपये है।
कैसे होगा चयन
रिक्ति के दस गुना से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर 150 अंकों का होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी। रिक्ति के दस गुना से कम अभ्यर्थी होने पर सीधे मुख्य परीक्षा होगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
वन क्षेत्र पदाधिकारी- 9300-34800 (ग्रेड पे – 4200) (लेवल -6)