Kendriya Vidyalaya Admission Registration | Source : File Photo
KV Delhi Region Bharti 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) अपने दिल्ली रीजन के स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर के अलावा डॉक्टर, नर्स, काउंसलर और कोच, आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और म्युजिक कोच जैसे पदों पर भर्ती होना हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिल्ली रीजन के स्कूलों में यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू से होगी। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 28 से 30 मार्च 2022 तक चलेगा, जिन स्कूलों में भर्तियां होनी हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय के वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, रजिस्ट्रेशन वॉक इन इंटरव्यू स्थल पर उसी दिन सुबह 8:30 बजे से 10:30 तक होगा, इसके बाद 10:30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू शुरू होगा।
पीजीटी- 27500 रुपये प्रति माह
टीजीटी- 26250 रुपये प्रति माह
पीआरटी- 21250 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (6वीं से 10वीं तक)- 26250 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (तीसरी से 5वीं तक)-21,250 रुपये प्रति माह
स्पोर्ट्स कोच (प्राइमरी क्लास)-21,250 रुपये प्रति माह
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)-26250 रुपये प्रति माह
आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (प्राइमरी क्लास)- 21,250 रुपये प्रति माह
आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)- 26250 रुपये प्रति माह
स्पेशल एजुकेटर- 21,250 रुपये प्रति माह
काउंसलर- 26250 रुपये प्रति माह
म्युजिक कोच-21,250 रुपये प्रति माह
लाइब्रेरियन- 26250 रुपये प्रति माह
डॉक्टर- 1000 रुपये प्रति दिन
नर्स- 750 रुपये प्रति दिन