KV Bharti 2022: इन केंद्रीय विद्यालयों में बड़ी संख्या में होगी भर्ती, TGT, PGT सहित कई पदों के लिए सीधा इंटरव्यू

KV Delhi Region Bharti 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली क्षेत्र के कई स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।kv delhi region bharti 2022 tgt pgt prt and other post walk in interview in kvs delhi cantt agcr colony pitampura

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

KV Delhi Region Bharti 2022 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) अपने दिल्ली रीजन के स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर के अलावा डॉक्टर, नर्स, काउंसलर और कोच, आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और म्युजिक कोच जैसे पदों पर भर्ती होना हैं।

read more: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज

केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिल्ली रीजन के स्कूलों में यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू से होगी। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 28 से 30 मार्च 2022 तक चलेगा, जिन स्कूलों में भर्तियां होनी हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय के वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, रजिस्ट्रेशन वॉक इन इंटरव्यू स्थल पर उसी दिन सुबह 8:30 बजे से 10:30 तक होगा, इसके बाद 10:30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू शुरू होगा।

read more: यहां पार्ट-टाइम सेक्स वर्क करने को मजबूर यूनिवर्सिटी की छात्रा, बोली-‘शर्मिंदा हूं, लेकिन और क्या काम करूं?’

केंद्रीय विद्यालय दिल्ली भर्ती 2022 में सैलरी का विवरण इस प्रकार है

पीजीटी- 27500 रुपये प्रति माह
टीजीटी- 26250 रुपये प्रति माह
पीआरटी- 21250 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (6वीं से 10वीं तक)- 26250 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (तीसरी से 5वीं तक)-21,250 रुपये प्रति माह
स्पोर्ट्स कोच (प्राइमरी क्लास)-21,250 रुपये प्रति माह
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)-26250 रुपये प्रति माह
आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (प्राइमरी क्लास)- 21,250 रुपये प्रति माह
आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)- 26250 रुपये प्रति माह
स्पेशल एजुकेटर- 21,250 रुपये प्रति माह
काउंसलर- 26250 रुपये प्रति माह
म्युजिक कोच-21,250 रुपये प्रति माह
लाइब्रेरियन- 26250 रुपये प्रति माह
डॉक्टर- 1000 रुपये प्रति दिन
नर्स- 750 रुपये प्रति दिन