PM Shri School Vacancy 2024 Notification: पीएम श्री स्कूल में शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती / Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली। SSC Stenographer Recruitment 2025: एसएससी की ओर से बीते दिनों स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों पर निकाली गई थी। जिसके तहत कुल 261 पदों पर भर्ती किया जाना था। जिसमें आवेदन की आज यानी 26 जून को आखिरी तारीख है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं ग्रुप डी में आवेदन के लिए ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट होना चाहिए। जबकि, ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट होना चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो ग्रेड ‘सी’ पदों के लिए उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और ग्रेड D पदों के लिए उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं पओबीसी कैटेगरी के लिए तीन साल और एससी/एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए पांच साल तक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उमीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि एसटी, एससी, महिला, PwBD और पूर्व सैनिकों को फीस में छूट दी जाएगी।
सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
“Apply” सेक्शन में SSC Stenographer Grade C & D लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें।