10 सरकारी विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 8वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई

Government Jobs For Youth : सरकारी नौकरी की तैयारी और तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 विभागों

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 11:57 AM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 11:57 AM IST

नई दिल्ली : Government Jobs For Youth : सरकारी नौकरी की तैयारी और तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Dog lovers के लिए बड़ी खबर, आज ही करें ये काम, नहीं करने पर भरना पड़ेगी दस गुना पेनल्टी 

इन विभागों में निकली वैकेंसी

Government Jobs For Youth : इनमें बीएसएफ में 247, राजस्थान सरकार में 13,184, ऑयल इंडिया में 187, संघ लोक सेवा आयोग में 146, सीआरपीएफ में 9,212, जोधपुर एम्स में 76, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में 35, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,022, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2,859, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391, पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता, उम्र सीमा और सैलेरी तय की गई है।

यह भी पढ़ें : अगर आपने भी लिया है लोन तो छोड़ दें EMI की चिंता, इस फॉर्मूले को अपनाकर करें बचत 

Government Jobs For Youth :  बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 247 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें