MPESB Teacher Bharti Latest News: युवाओं के लिए शानदार मौका.. प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

युवाओं के लिए शानदार मौका.. प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, MPESB Teacher Recruitment Latest News: Bumper vacancy for teacher posts in Madhya Pradesh

MPESB Teacher Bharti Latest News: युवाओं के लिए शानदार मौका.. प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

CG Teacher Vacancy 2025. Image Source- Meta AI

Modified Date: January 24, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: January 24, 2025 3:18 pm IST

भोपालः MPESB Teacher Bharti Latest News: अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट) माध्यमिक शिक्षक खेल, माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक खेल प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) और प्राथमिक शिक्षक नृत्य के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 जनवरी से इन पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू होगी जो 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

Read More : Firing on Congress leader : कांग्रेस नेता पर खुलेआम फायरिंग, लग्जरी गाड़ी छोड़कर भागे एक दर्जन से अधिक बदमाश, पुलिस को मिला कट्टा 

जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक राज्य में विभिन्न पदों पर कुल 10,758 वैकेंसी उपलब्ध हैं। इनमें से 7929 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए हैं, 338 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक खेल के लिए, 392 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए, 1377 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक खेल के लिए, 452 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए और 270 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक-नृत्य के लिए हैं। योग्यता की बात करें तो इस शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018/2023) में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, संबंधित विषय में स्नातक डिग्री या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय बीएड डिग्री है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अन्य विषयों के लिए योग्यता संबंधी अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं, जिसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 ⁠

Read More : Boycott of elections in Ayodhya : “रोड नहीं तो वोट नहीं..’ वर्षो पुरानी मांग नहीं हुई पूरी तो यहां के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार का किया ऐलान

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, वहीं एमपी के मूल निवासी अनारक्षित महिलाओं के लिए यह 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भी अधिकतम आयु 45 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

Read More : kanker police bribe : रिश्वतखोर टीआई.. इस बात के लिए पूर्व थाना प्रभारी के बेटे से ही मांगा दो लाख, अब एसपी तक पहुंच गई बात 

इस दिन होगी परीक्षा

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 से शुरू होगा। पहले पाली के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच पहुंचना होगा, जबकि दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच केंद्र पर पहुंचना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।