National Means-cum-Merit Scholarship Scheme: खुशखबरी.. इस छात्रवृत्ति योजना के लिए सरकार ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 12 हजार रुपये नकद
एनएमएमएसएस छात्रवृत्तियां डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में वितरित की जाती हैं।
National Means-cum-Merit Scholarship Scheme || Image- Sarkari yojana file
- आवेदन की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ी
- छात्रों को मिलेंगे 12000 रुपये वार्षिक
- पात्र छात्रों को दो स्तरों पर सत्यापन
National Means-cum-Merit Scholarship Scheme: नई दिल्ली: वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर चयनित मेधावी छात्रों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
Last date to submit applications under National Means cum Merit Scholarship Scheme for Year 2025-26 extended up to 30th September, 2025 on National Scholarship Portal
NMMSS scholarships are disbursed directly into the bank accounts of selected students by electronic transfer…
— PIB India (@PIB_India) September 16, 2025
NMMSS केलिए यहां करें आवेदन
एनएसपी पोर्टल 2 जून 2025 से छात्रों द्वारा आवेदन जमा करने के लिए खुला है। इस परियोजना वर्ष 2025-26 में, चयनित छात्रों को पहले एनएसपी पर एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपने द्वारा चुनी गई छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना होगा। एनएसपी पर पंजीकरण के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का विवरण https://scholarships.gov.in/studentFAQs पर देखा जा सकता है।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा क्रियान्वित ‘राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना’ के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि प्राथमिक स्तर अर्थात कक्षा आठ के बाद उनकी पढ़ाई बीच में ही छूटने की प्रवृत्ति को रोका जा सके तथा उन्हें उच्चतर माध्यमिक स्तर अर्थात कक्षा बारह तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
NMMSS के तहत कितनी छात्रवृत्ति?
National Means-cum-Merit Scholarship Scheme: यह योजना राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति के लिए योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कक्षा 9 के छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियाँ प्रदान करती है। छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10 से 12 तक नवीनीकरण के माध्यम से छात्रवृत्ति जारी रहती है। यह योजना केवल राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू है और छात्रवृत्ति राशि प्रति छात्र 12000 रुपये प्रति वर्ष है।
एनएमएमएसएस का क्रियान्वयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से किया जाता है – जो भारत सरकार द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। 30.08.2025 तक, आवेदकों द्वारा 85,420 नए और 1,72,027 नवीनीकरण आवेदन अंतिम रूप से जमा किए जा चुके हैं।
NMMSS के तहत इन्हे मिलेगी छूट
एनएमएमएसएस छात्रवृत्तियां डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में वितरित की जाती हैं। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंडों में माता-पिता की आय 3.50 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होना, छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा VII की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी छात्रों के लिए 5% की छूट) शामिल हैं।
National Means-cum-Merit Scholarship Scheme: एनएसपी पोर्टल पर चयनित विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन के सत्यापन के दो स्तर हैं, स्तर-1 (एल1) सत्यापन संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) के पास होता है तथा स्तर-2 (एल2) सत्यापन जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) के पास होता है। आईएनओ स्तर (एल1) सत्यापन की अंतिम तिथि 15.10.2025 है और डीएनओ स्तर (एल2) सत्यापन की अंतिम तिथि 31.10.2025 है।

Facebook



