प्रदेश सरकार की मेडिकल कॉलेजों के लिए बड़ी सौगात! नए कोर्सों पर लगाई मुहर, यहां देखें नाम और कुल सीटें

New Medical Courses List in Delhi दिल्ली में नए मेडिकल कोर्स को मिली मंजूरी, जानें संस्थानों के नाम, कोर्स और सीटें

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 07:24 PM IST

New Medical Courses List in Delhi: नई दिल्ली। नए कोर्सेज में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक साल पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी जैसे प्रोग्राम शामिल हैं।

New Medical Courses List in Delhi: केजरीवाल सरकार ने अपने मेडिकल कॉलेजों में अलग अलग नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है। ये कोर्सेज नर्सों, पैथोलॉजिस्ट, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर स्किल्ड पेशेवर मिल सकेंगे। इन कोर्सेज में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी जैसे प्रोग्राम शामिल हैं।

New Medical Courses List in Delhi: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में मंजूर किए गए इन नए पाठ्यक्रमों के विषय में साझा करते हुए कहा कि इन पाठ्यक्रमों में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी में बीएससी, हिंदू राव अस्पताल में बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़ व दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल डिसएबीलिटीज में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी प्रोग्राम शामिल है।

New Medical Courses List in Delhi: नए पाठ्यक्रम का मकसद बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि कोविड महामारी एक भयावह महामारी थी जिसने हमें यह सोचने पर मजबूर किया कि दिल्ली में हमें डॉक्टरों के साथ-साथ इमरजेंसी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजिस्ट आदि की बड़ी संख्या में आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में छात्रों के लिए करियर के अवसरों को भी बढ़ाएंगे। इस दिशा में हमारे संस्थानों में शुरू किए गए ये पाठ्यक्रम उन अलग अलग स्वास्थ्य पेशेवरों के कौशल को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे जो अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन की जरूरतों में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

New Medical Courses List in Delhi: उपमुख्यमंत्री ने नए कोर्सेज के साथ ही पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की भी मंजूरी दी है. केजरीवाल सरकार द्वारा मंजूरी दिए गए कोर्सेज में सीटों की संख्या इस प्रकार है-

1. New Medical Courses List in Delhi: ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर – 20 सीटें
2. बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU) – 40 सीटें
3. मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स),बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी- 5 सीटें
4. New Medical Courses List in Delhi: बीएससी (मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी),राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर – 4 सीटें
5. बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, हिंदू राव अस्पताल – 34 सीटें

ये भी पढ़ें- हाइवे पर ऐसा काम कर रहे थे किन्नर, पुलिस ने चारों को रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें