NIT में सरकारी नौकरी का मौका, कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई
NIT में सरकारी नौकरी का मौका, कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन : NIT Recruitment 2023 : Bumper Vacancy for Non Teaching post in Rourkela
Bijli Vibhag Bharti Latest Update
NIT Recruitment 2023 सरकारी नौकरी की तलाश में लगे बीटेक और एमएससी पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। यहां कुल 147 पदों पर भर्तियां निकली है। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 16 January 2023 तक का मौका दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार nitrkl.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More : साल और महीना बदला लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ, जन अधिकार महारैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कही ये बात
NIT Recruitment 2023 जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार यहां लाइब्रेरियन 01, डिप्टी रजिस्ट्रार 01, जूनियर असिस्टेंट 25, सीनियर टेक्नीशियन 12, टेक्निशियन 29, जूनियर इंजीनियर 03, टेक्नीशियन असिस्टेंट 36,साइंटिफिक ऑफिसर 01, मेडिकल ऑफिसर 03, टेक्निकल असिस्टेंट 36, लाइब्रेरी एंड Information असिस्टेंट 03 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Read More : viral: 1987 में मात्र इतने रुपये किलो बिकता था गेहूं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 36 साल पुरानी स्लिप
योग्यता की बात करें तो लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/Information साइंस/ Documentation में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रिंसिपल साइंटिफिक की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक या एमएससी/ एमएससी की डिग्री संबंधित फील्ड में होनी चाहिए। Superintending इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले इसकी जांच कर लें।

Facebook



