रोजगार की बात: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बस्तर में निकली भर्तियां.. ऐसे करें आवेद

रोजगार की बात: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बस्तर में निकली भर्तियां.. ऐसे करें आवेद

  •  
  • Publish Date - July 30, 2018 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:24 AM IST

पद विवरण :

स्टाफ नर्स (महिला परिचारिका)- 62 पद 

वार्ड बॉय- 52 पद

भृत्य- 03 पद

चौकीदार- 01 पद

स्वीपर- 01 पद

कुल पदों की संख्या : 119  

 

चयन प्रकिया :  लिखत परीक्षा के आधार पर

शैक्षणिक योग्यता : 

स्टाफ नर्स (महिला परिचारिका) के लिए बीएससी नर्सिंग + केंद्र या छत्तीसगढ़ राज्य कौंसिल में रजिस्टर्ड

वार्ड बॉय के लिए मिडिल पास होना जरुरी है। वहीं भृत्य / चौकीदार / स्वीपर- कक्षा पाचवीं पास होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : शिवराज कैबिनेट के निर्णय- 4 अगस्त को प्रदेशभर में स्व रोजगार मेला, सागर जिले में खुलेंगे 2 नए कॉलेज

वेतनमान :  पद अनुसार 

 

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अगस्त 2018 तक

 

आयु सीमा :  न्यूनतम 18 वर्ष और अधकतम 35 वर्ष

 

नर्स /वार्ड बॉय /भृत्य/चौकीदार/स्वीपर के पदों पर आवेदन के लिए अपना फॉर्म  संयुक्त संचालक सह अधीक्षक स्व.श्री बलिराम कश्यप स्मृति  शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सम्बद्ध चिकित्सालय डिगरापाल, बस्तर, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए : नीचे दिए गए  विज्ञापन को देखें

 

 

 

वेब डेस्कIBC24