PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत संविदा नियुक्ति, 18 अगस्त आखिरी तारीख! यहाँ करें आवेदन…

जिला पंचायत धमतरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विकासखंड समन्वयक के लिए 1 संविदा पद पर भर्ती निकाली है। यह पद अनारक्षित (मुक्त वर्ग) के लिए है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 12:39 PM IST

Dhamtari PMAY-G Recruitment 2025 Dhamtari / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विकासखंड मगरलोड में 1 पद – विकासखंड समन्वयक हेतु भर्ती
  • यह पद अनारक्षित है
  • आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025

PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला पंचायत धमतरी द्वारा विकासखंड स्तर पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्ति पत्र क्रमांक 4512/जिपं/PMAY-G/2024 दिनांक 24.09.2024 के तहत जारी निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी और अस्थायी संविदा नियुक्ति के रूप में की जाएगी।

CG Jobs News: कुल पद व आरक्षण विवरण

पदनाम विकासखंड आरक्षित वर्ग कुल पद
विकासखंड समन्वयक मगरलोड अनारक्षित (मुक्त वर्ग) 01

शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर विषय में डिप्लोमा अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी, जिसमें शैक्षणिक अंकों, अनुभव और कौशल को वेटेज दिया जाएगा:

  • स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर – 30 अंक

  • अनुभव आधारित मूल्यांकन – 20 अंक

  • कंप्यूटर परीक्षा – 20 अंक

  • साक्षात्कार – 10 अंक

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर उसे स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन भेजने का पता है: मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी, छत्तीसगढ़ आवेदन 18.08.2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में पहुँचना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम (ईमेल / हाथ से / ऑनलाइन) से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवश्यक निर्देश

  • आवेदक की आयु 01.08.2025 को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

  • आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र संलग्न करना आवश्यक है।

  • अधिकतम 05 पात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।