Quarterly Exam Time Table 2025: त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाएं

Quarterly Exam Time Table 2025: त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाएं

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 09:06 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 09:06 AM IST

Quarterly Exam Time Table 2025: त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त से 9 सितम्बर तक होगी
  • 6 सितम्बर को पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक मीटिंग) आयोजित की जाएगी
  • हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में अपार आईडी अनिवार्य कर दी जाएगी

भोपाल: Quarterly Exam Time Table 2025 प्रदेश के शासकीय स्कूलों में इस वर्ष कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू हो रही है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किये है। परीक्षाएं हाई-हायर सेकण्डरी स्कूल की 28 अगस्त से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 9 सितम्बर तक सम्पन्न हो जायेंगी। त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर भेजे जायेंगे। इससे राज्य स्तर पर परीक्षा पेपर की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेंगी।

Read More: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया था जीएसटी में राहत देने का ऐलान, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Quarterly Exam Time Table 2025 निर्देशों में कहा गया है कि अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग (पीटीएम) आयोजित करने के लिये कहा गया है। यह मीटिंग सभी स्कूलों में 16 सितम्बर को होंगी। मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों को उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जायेगा। इस व्यवस्था के लिये संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अलग-अलग दल गठित कर न्यूनतम 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करने के लिये कहा गया है। त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 20 सितम्बर तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट करने के लिये भी कहा गया है। परीक्षा की समय सारणी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिये भी कहा गया है।

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2026-27 में अपार आईडी होगी अनिवार्य

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा सत्र वर्ष 2026-27 अपार आईडी व्यवस्था अनिवार्य की गई है। मण्डल की समस्त परीक्षाओं के फॉर्म में यूडीआईएसई पोर्टल पर आधारित विद्यार्थियों के लिये स्थाई शैक्षणिक आईडी (अपार) ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउण्ट को अनिवार्य किया गया है। इस शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिये कक्षा 9वीं से 12 में भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में अपार आईडी को वैकल्पिक किया गया है। आगामी सत्र वर्ष 2026-27 में यह व्यवस्था अनिवार्य होगी।

Read More: IED Blast In Bijapur: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 के घायल होने की खबर 

कक्षा 9 से 12 की त्रैमासिक परीक्षा कब से शुरू होगी?

कक्षा 9 से 12 की त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र कहां से भेजे जाएंगे?

सभी प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल पर भेजे जाएंगे ताकि राज्य स्तर पर उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक मीटिंग) कब होगी?

सभी शासकीय स्कूलों में 16 सितम्बर 2025 को पीटीएम आयोजित की जाएगी।

त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम कब घोषित होगा?

त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम 20 सितम्बर 2025 तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

अपार आईडी (APAR ID) कब अनिवार्य होगी?

शैक्षणिक सत्र 2026-27 से अपार आईडी अनिवार्य होगी। वर्ष 2025-26 में इसे वैकल्पिक रखा गया है।