MP Bijli Vibhag Bharti Exam Date 2025 | Image Credit: IBC24 File Image
NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। NPCIL में स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो गई है, जो 11 सितंबर2024 तक खुली रहेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
NPCIL में स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर और मेंटेनर के कुल 279 पदों पर भर्तियां का जाएंगी। इनमें स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर के 153 पद और स्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर के 126 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
स्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटरपदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पास 12वीं होनी चाहिए। या फिर आईएनसी साइंस सबेजेक्ट के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में कम से कम 50 प्रतिशत टोटल नंबर होने चाहिए। इसके अलावा 10वीं तक इंग्लिश विषय से पढ़ाई की हो।
आवेदकों की आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शारीरिक दक्षता
शारीरिक क्षमता में उम्मीदवार का वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम और ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार मेडिकली बिल्कुल फिट है, तो शारीरिक क्षमता में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगी।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के तौर पर 22,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही 3,000 रुपये का बुक भत्ता भी मिलेगा।