Recruitment in govt department

सरकारी नौकरी: PEB में 3 हजार 453 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई, वरना छूट जाएगा ये बड़ा मौका

Recruitment in govt department : समूह-3 उपयंत्री, मान चित्रकार और समयपाल सहित अन्य 3 हजार 435 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 3, 2022/11:19 am IST

भोपाल। Recruitment in govt department :  नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह-3 उपयंत्री, मान चित्रकार और समयपाल सहित अन्य 3 हजार 435 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली है। उम्मीदवार 9 से 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को निगम ने कचरा गाड़ी लगाकर हटाया, फूटा RSS सहित अन्य हिंदू संगठनों का गुस्सा

Recruitment in govt department इसके अलावा 9 से 28 अप्रैल तक आवेदनों में संशोधन करा सकते हैं। पीईबी इन भर्तियों की परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है। साथ ही आवेदन और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पीईबी की वेबसाइट पर आनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा छह जून से दो पालियों में प्रारंभ होगी। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है ये बम, मध्यप्रदेश ने बनाया देश का सबसे बड़ा बम, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

Recruitment in govt department :  जारी परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है कि आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदावार के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये लगेंगे, सभी को पोर्टल शुल्क 60 रुपये देने होंगे, इसमें 200 अंकों की परीक्षा होगी। 100-100 अंक के दो सेक्शन होंगे।

यह भी पढ़ें : 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर, आज जनता पर पड़ेगा सीधा असर