IGNOU Hiring Vice Chancellor Posts
Private Job 2024 : नई दिल्ली। बेराजगार बैठे शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। अब आसानी से युवा प्राइवेट नौकरी भी हासिल कर सकते हैं। एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी एसोसिएट्सट के पद पर है और कंपनी को हिंदी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर SSC GD और अन्य स्टेट एग्जाम्स के लिए कॉन्टेंट बनाने की जिम्मेदार होगी।
परीक्षार्थी को SSC GD या हिंदी स्टेट लेवल एग्जाम (जहां हिंदी सब्जेक्ट हो) के प्रीलिम्स एग्जाम को क्लालिफाई किया होना चाहिए।
इस पोस्ट के लिए फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस्ड दोनों प्राकार के कैंडिडेट अप्लाय कर सकते हैं।
डिडेट को ऐसा उत्साही व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है। शिक्षा के प्रति गहरी लगन होनी चाहिए और नई चीजें सीखने की इच्छा होनी चाहिए। समय सीमा से काम पूरा करने के साथ कैंडिडेट को सेल्फ ड्रिवेन, क्रिएटिव और मोटिवेटेड होना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए। MS ऑफिस (MS वर्ड और MS एक्सेल) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सलाना एवरेज सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है।