500 फाइटर टाइगर्स की भर्ती, 25 हजार मिलेगा वेतन, नक्सली गतिविधियों पर नजर रखेंगे युवा

500 फाइटर टाइगर्स की भर्ती, युवाओं को 25 हजार मिलेगा वेतन, नक्सली गतिविधि पर रखेंगे नजर

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Recruitment of 500 fighter tigers : भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जल्द ही फाइटर टाइगर्स की भर्ती होने वाली है। 500 युवाओं की भर्ती की जाएगी। फाइटर टाइगर्स नक्सलियों पर नजर रखेंगे।

पढ़ें- UNSC में नहीं पारित हो सका रूसी प्रस्ताव, भारत सहित 13 देशों ने नहीं लिया मतदान में हिस्सा

प्रदेश में पहली बार नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने कवायद की है। गृह विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

पढ़ें- ‘जो महिलाएं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वह अपनी शादी से खुश नहीं’.. विवाहित महिलाओं को गर्लफ्रेंड बनने का देता था ऑफर..फिर जाल में फंसाता था ऐसे 

ये योजना बालाघाट, मंडला और डिडौरी में लागू की जाएगी। इसके तहत 500 आदिवासी युवाओं की भर्ती की जाएगी। युवाओं को 25 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। सभी फाइटर टाइगर्स एसपी के अधीन होंगे।

पढ़ें- 6 राशि वालों के लिए बुध का गोचर शुभ संकेत नहीं.. करियर, कारोबार और पैसों के मामले में अलर्ट रहने की जरुरत