Sarkari Naukri 2021: इस हाईकोर्ट में 200 से ज्यादा क्लर्क की भर्ती, 19900 रुपए से 63200 मिलेगी सैलरी.. देखिए डिटेल
Sarkari Naukri 2021: Recruitment of more than 200 clerks in this High Court, will get salary from Rs 19900 to 63200
Sarkari Naukri 2021: बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्लर्क के 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर 6 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
पढ़ें- महिला ने मकान मालिक से बनाए शारीरिक संबंध, फिर मांगे 15 लाख, 3 महिला समेत चार गिरफ्तार
बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार Bombay High Court Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर 6 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के कुल 247 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सेलेक्ट लिस्ट के 206 पद और वेटलिस्ट के 41 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इस परीक्षा में मराठी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलिजेंस, अर्थमैटिक और कंप्यूटर से कुल 90 अंकों के 90 सवाल पूछे जाएंगे। इन ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
पढ़ें- एक शरीर से जुड़े दो भाई.. मां-बाप ने भी छोड़ दिया था साथ.. अब काबिलियत के दम पर मिली सरकारी नौकरी
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार गवर्नमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित गवर्नमेंट कमर्शियल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
पढ़ें- नए साल में बाइक और स्कूटर के बढ़ने वाले हैं दाम.. जानिए कितनी ज्यादा होने वाली है कीमत
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Facebook



