एक शरीर से जुड़े दो भाई.. मां-बाप ने भी छोड़ दिया था साथ.. अब काबिलियत के दम पर मिली सरकारी नौकरी
Two brothers attached to one body.. Parents had also left together.. Now got government job on the basis of ability
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में जुड़वां भाइयों सोहना और मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी मिल गई है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
वहां के एक अधिकारी ने बताया, कि 19 वर्षीय सोहना को सरकारी नौकरी मिल गई और उसने 20 दिसंबर से काम करना शुरू कर दिया है। वह मोहना के साथ पीएसपीसीएल में बिजली के उपकरणों की देखभाल करता है।
स्टेट पावर कॉरपोरेशन में नौकरी मिलने से दोनों जुड़वां भाई बेहद खुश हैं। दोनों भाइयों ने नौकरी दिए जाने पर पंजाब सरकार को धन्यवाद भी दिया है। उनका कहना है, “हम नौकरी के लिए बहुत खुश हैं और 20 दिसंबर से काम शुरु किया है। हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा संस्थान को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें इस अवसर के लिए स्कूली शिक्षा दी।”
पढ़ें- बीजेपी में कई दलों के बड़े नेता शामिल, अखिलेश, मायावती, प्रियंका को दिया बड़ा झटका
PSPCL के सबस्टेशन जूनियर इंजीनियर रविंदर कुमार ने बताया, कि सोहना-मोहना यहां बिजली के उपकरणों की देखभाल में हमारी मदद करते हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें काम पर रखा है। सोहना को काम मिल गया और मोहना उसके साथ मदद करता है। उनके पास कार्य अनुभव भी है।
पढ़ें- राजनीतिक हत्या: केरल पुलिस सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाले ‘ग्रुप के एडमिन’ पर दर्ज करेगी केस
Amritsar | Conjoined twins, Sohna and Mohna, bag a job in the Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL)
"We're very glad about the job & have joined on Dec 20. We thank the Punjab govt & the Pingalwara institution, which schooled us, for the opportunity," they say pic.twitter.com/vNieE4jBiJ
— ANI (@ANI) December 23, 2021

Facebook



