Himachal Pradesh government will recruit 30 thousand posts
NHM Punjab Recruitment 2022: हेल्थ विभाग में काम करने का सुनहरा मौका। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NHM Punjab की आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर निर्धारित की गई है। पंजाब सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 634 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 नवंबर
इंटरव्यू आयोजित करने की तिथि- 09-10 नवंबर
मेडिसिन-103, सामान्य सर्जरी- 78, स्त्री रोग- 100, बाल रोग- 122, एनेस्थीसिया- 75,ऑर्थो-11, रेडियोलॉजी- 31, ईएनटी- 16, नेत्र विज्ञान- 16, त्वचा और वीडी- 24, मनश्चिकित्सा- 10, छाती और टीबी- 6, पैथोलॉजी- 12, माइक्रोबायोलॉजी- 5, सामुदायिक चिकित्सा-4, बीटीओ- 9, फोरेंसिक मेडिसिन-12
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता संस्थान से M.B.B.S की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित स्पेशलिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.