SBI Recruitment 2023: SBI में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

SBI Recruitment 2023: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट

  •  
  • Publish Date - June 4, 2023 / 12:03 PM IST,
    Updated On - June 4, 2023 / 12:03 PM IST

SBI FD Rates Hikes

नई दिल्ली : SBI Recruitment 2023: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जून से शुरू हो चुकी है। SBI SCO भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जगमग दीप के साथ सीएम भूपेश बघेल ने की केलो मैय्या की महाआरती 

SBI SCO Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

SBI Recruitment 2023:  वाइस प्रेसिडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन): 1 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – प्रोग्राम मैनेजर: 4 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – गुणवत्ता और प्रशिक्षण (इनबाउंड और आउटबाउंड): 1 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – कमांड सेंटर: 3 पद
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड (मार्केटिंग): 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) / चीफ मैनेजर (मार्केटिंग): 18 पद
कुल खाली पद – 28

कौन कर सकता है आवेदन

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए, संबंधित विषय में एमबीए/पीजीडीएम के साथ बीई या बीटेक या सीए किया हुआ हो। इसके अलावा अनुभव भी मांगा गया है। पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बंटू के प्रेम जाल में फंसी तलाकशुदा महिला, इस जिद के कारण जिंदगी को कहना पड़ा अलविदा, जानें… 

चयन प्रक्रिया

SBI Recruitment 2023:  नियमित पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टिंग और इंटरव्यू और कॉन्ट्रैक्ट वाले पदों पर साक्षात्कार और सीटीसी बातचीत के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (अप्रतिदेय) 750 रुपए (सात सौ पचास रुपये मात्र) है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है।

यह भी पढ़ें : Kate Sharma ने बेडरूम से शेयर की दी ऐसी फोटो, देखकर फैंस का हो रहा है बुरा हाल

जानें कितनी मिलेगी सैलरी (प्रतिवर्ष)

SBI Recruitment 2023:  वाइस प्रेसिडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन): 50.00 लाख से रु. 75.00 लाख रुपए
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (प्रोग्राम मैनेजर): – 22.00 लाख से 30.00 लाख रुपए
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव गुणवत्ता और प्रशिक्षण (इनबाउंड और आउटबाउंड): 22.00 लाख से रु. 30.00 लाख रुपए
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (कमांड सेंटर): 22.00 लाख से 30.00 लाख रुपए

कॉन्ट्रैक्टल पद

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड (मार्केटिंग):50 लाख -55 लाख रुपये (CTC को 70:30 के अनुपात में निश्चित वेतन और परिवर्तनीय वेतन में विभाजित किया जाएगा)।

यह भी पढ़ें : Bahanaga train accident : ओडिशा ट्रेन हादसे की मुख्य वजह आई सामने, केंद्रीय रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने कहा जांच हुई पूरी 

रेगुलर पद

SBI Recruitment 2023:  असिस्टेंट जनरल मैनेजर सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल– V: Rs.89890 – 2500/2 – 94890-2730/2-100350 रुपए।
चीफ मैनेजर (मार्केटिंग) मैनेजमेंट ग्रेड स्केल– IV: Rs 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890 रुपए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें