SBI Recruitment 2025| Photo Credit: IBC24 File Photo
SBI Recruitment 2025: अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। SBI ने MBA डिग्री धारकों के लिए मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स, एफएलसी डायरेक्टर और एफएलसी काउंसलर के 270 स से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। खास बात तो ये है कि, इसके लिए उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षी नहीं देनी पड़ेगी। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 273 पद भरे जाएंगे, जिसमें मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के 4 पद, FLC काउंसलर के 263 पद, FLC डायरेक्टर के 6 पद शामिल हैं। ध्यान रहें मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स पद के लिए आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है तो वहीं, एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर पद के लिए आखिरी तारीख 26 मार्च 2025 है।
उम्मीदवार की योग्यता और पात्रता मानदंड
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीए (MBA), पीजीडीएम (PGDM), पीजीपीएम (PGPM) या एमएमए (MMA) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा रिटेल बैंकिंग में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 2 साल का अनुभव प्रोडक्ट डेवलपमेंट से संबंधित होना जरूरी है। FLC काउंसलर और FLC डायरेक्टर को पदों के लिए केवल बैंक से रिटायर्ड अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु सीमा
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए उम्मीदवार की आयु 28 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। FLC काउंसलर और FLC डायरेक्टर के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन ये पद केवल रिटायर्ड बैंक अधिकारियों के लिए आरक्षित हैं।
कितनी होगी सैलरी
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए वेतनमान 85,920 से 1,05,280 रुपये महीना होगा। FLC काउंसलर और FLC डायरेक्टर के लिए 50,000 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों में भ4थी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। लेकिन, उम्मीदवारों का चयन उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसी के आधार पर उनका चयन होगा।
SBI Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?