School Teacher Sarkari Naukri: TGT-PGT टीचर बनने का बेहतर मौका, 3539 पदों पर भर्ती, हर महीने 151100 रुपये मिलेगी सैलरी
UPSESSB TGT PGT Notification ; उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) और पोसट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए बड़ी संख्या में खाली पद हैं, जिसके लिए upsessb.org पर रजिस्ट्रेश प्रक्रिया जारी है।
Uttar Pradesh government to train 10,000 Paryavaran Sakhis , image source: ibc24
UPSESSB TGT PGT Notification: सरकारी नौकरी की खोच कर रहे युवाओं के लिए यूपी में टीचर बनने का मौका है। टीचर बनने के लिए आपके पास जरूरी योग्यता हैं तो आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात कि इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 151100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी हैकर्स की करतूत.. इस चैनल को हैक कर चलाया पैगंबर की तारीफ में वीडियो, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) और पोसट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए बड़ी संख्या में खाली पद हैं, जिसके लिए upsessb.org पर रजिस्ट्रेश प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार यूपी शिक्षक भर्ती 2022 के लिए 09 जून से 03 जुलाई 2022 तक upsessb.pariksha.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि, UPSESSB TGT और UPSESSB PGT भर्ती 2022 के लिए भर्ती के लिए 3539 पद उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: टंकी फुल करा लें, फिर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?
UPSESSB TGT PGT Online Application Form 9 जून 2022 से भरने शुरू हो गए हैं, UPSESSB TGT PGT Online Application भरने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2022 है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2022 है UPSESSB TGT और PGT एग्जाम की तारीख अभी नहीं बताई गई है।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री 14 जून को पुणे में संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे
इस भर्ती प्रक्रिया से Trained Graduate Teacher के कुल 3529 पद भरे जाने हैं, इसमें 3213 पद मेल टीचर्स के लिए हैं, वहीं 326 फीमेल टीचर्स के लिए हैं। वहीं Post Graduate Teacher के 624 पद भरे जाने हैं, इसमें 549 पद मेल टीचर्स के लिए हैं वहीं 75 पद फीमेल टीचर्स के लिए हैं।
सैलरी की बात करें तो TGT टीचर्स को 44900 रुपये से लेकर 142000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी। वहीं PGT टीचर्स को 47600 रुपये महीना से लेकर 151100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

Facebook



