Shikshak Bharti 2023 Notification: 10 दिन बाद नहीं कर पाएंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन, 8000 से अधिक पदों के लिए मंगवाए आवेदन

MP Teacher Vacancy 2023: 10 दिन बाद नहीं कर पाएंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन, 8000 से अधिक पदों के लिए मंगवाए आवेदन! esb.mp.gov.in

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 12:56 PM IST

CG Collector Office Recruitment 2023

भोपाल: esb.mp.gov.in शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल प्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती निकली है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों के लिए 45 साल के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1 जून तक का समय दिया गया है।

Read More: एक दर्जन विभागों में 25000 से अधिक पदों पर भर्तियां, तनख्वाह भी लाख रूपये से ज्यादा, जल्द करें अप्लाई…

esb.mp.gov.in जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 8720 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

Read More: Nora Fatehi के मानहानि केस में आज सुनवाई, जैकलीन फर्नांडीज पर लगाए थे ये आरोप… 

रिक्त पदों का विवरण

  • हिंदी- 509
  • इंग्लिश – 1763
  • संस्कृत- 508
  • उर्दू- 42
  • गणित- 1362
  • जीव विज्ञान-755
  • भौतिक विज्ञान-777
  • रसायन विज्ञान-781
  • इतिहास- 304
  • राजनीति विज्ञान- 284
  • भूगोल- 149
  • अर्थशास्त्र- 287
  • समाज शास्त्र- 88
  • व्यापार- 514
  • कृषि- 569
  • गृह विज्ञान- 28

रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड होना जरूरी है।

आवेदन के लिए फीस

आवेदन करने वाले जनरल/अन्य स्टेट के उम्मीदवार को 560 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवार को 310 रुपए फीस देना होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

Read More: अपनी शादी से एक दिन पहले जीजा के साथ कांड कर गई साली, ससुर के पैरों तले खिसक गई जमीन जब सामने आया पूरा मामला

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर इंग्लिश ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • उस नए पेज पर Online Form – High School Teacher Selection Test पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें।
  • सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट करें।
  • आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक