Job for Women: महिलाओं के लिए निकली खास नौकरी, मिलेगी मोटी सैलरी, बस करना होगा ये काम

Man Loyalty Check Job: इस नौकरी में ज्यादा टास्क नहीं दिया गया है बस एक शख्स का नाम और पता बताया जाएगा और उस शख्स की वफादारी चेक करनी होगी। ये लड़कियां इस कंपनी के जरिए किसी की गर्लफ्रेंड या फिर किसी की पत्नी की तरफ से हायर की गई होती हैं। 

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:57 PM IST

Special job for women, you will get big salary, just have to do this work

Man Loyalty Check Job: दुनियाभर के लोग अच्छी प्रोफेशनल जॉब या फिर सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, वहीं तमाम लोग नौकरी पाने के लिए भी खूब संघर्ष कर रहे हैं। इसी बीच ब्राजील की एक कंपनी ने महिलाओं के लिए अजीबोगरीब नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी सिर्फ महिलाओं के लिए है और इसमें मोटी सैलरी भी दी जाएगी।

भाई के साथ एस्केलेटर पर चलते-चलते अचानक जीभ से ये चीज चाटने लगी महिला! हरकत देख लोगों ने शर्म से बंद कर ली आंखें

मर्दों की वफादारी करना होगा चेक

Man Loyalty Check Job: दरअसल, इस वैकेंसी का नाम ‘लॉयल्टी इंस्पेक्टर’ है। इसके लिए अन्य नौकरियों की तरह टेस्ट और इंटरव्यू लिया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि कई की नियुक्तियां भी हो चुकी हैं, लेकिन इसमें जो काम करना है वह काफी अजीबोगरीब काम है। इस नौकरी में ज्यादा टास्क नहीं दिया गया है बस एक शख्स का नाम और पता बताया जाएगा और उस शख्स की वफादारी चेक करनी होगी। ये लड़कियां इस कंपनी के जरिए किसी की गर्लफ्रेंड या फिर किसी की पत्नी की तरफ से हायर की गई होती हैं।

दवाई समझ ये चीज निगल गई महिला, पेट आने लगी ऐसी आवाजें, वायरल वीडियो देख सिर पीटने लगे यूजर्स

Man Loyalty Check Job: वे पहले टार्गेट किए हुए शख्स के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाती हैं और इसके सबूत के तौर पर चैट, मैसेज या फोटो उन्हें भेजती रहती हैं। इसके बाद मर्द कैसा व्यवहार करता है इसकी जानकारी वे लड़कियां अपनी क्लाइंट को दे देती हैं। इस जॉब में उनकी क्लाइंट भी लड़कियां या महिलाएं ही होती हैं। जानकारी के मुताबिक, एक केस स्टडी के हवाले से बताया गया है कि 22 साल की एक महिला ने बताया कि उसके पास इस नौकरी का ऑफर आया। उसने पहली बार यह काम किया था, फिलहाल इस नौकरी के बारे में पढ़कर लोग जमकर चटखारे ले रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक