Teacher Recuitment 2025: शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन, जानिए कब है अंतिम तिथि

शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन, Teacher recruitment notification released, applications open for these many posts

Teacher Recuitment 2025: शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन, जानिए कब है अंतिम तिथि

Teacher Recuitment 2025. Image Source-IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: November 9, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान में 7,759 शिक्षक पदों पर भर्ती होगी, आवेदन 7 नवंबर से।
  • भर्ती परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।
  • रीट पास उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।

जयपुर। Teacher Recuitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान में शिक्षकों के 7 हजार 759 पदों पर बड़ी भर्ती होने जा रही है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पात्र अभ्यर्थी 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सरकार के साथ चर्चा के बाद विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके तहत लेवल-1 में 5,636 पदों और लेवल-2 में 2,123 पदों पर भर्ती की जाएगी। दोनों स्तरों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने रीट पात्रता परीक्षा पास की है।

आवेदन और परीक्षा का शेड्यूल

  • आवेदन की शुरुआत: 7 नवंबर 2025
  • अंतिम तिथि: 6 दिसंबर 2025
  • फॉर्म करेक्शन: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद
  • भर्ती परीक्षा: 17 से 21 जनवरी 2026
  • फाइनल पोस्टिंग: मेरिट और रिजल्ट के आधार पर

संस्कृत शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों के लिए अलग आवेदन

Teacher Recuitment 2025: लेवल-1 भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा दोनों के लेवल-1 (सामान्य) की परीक्षा एक साथ होगी। हालांकि, संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों के लिए अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी को दोनों विभागों की प्राथमिकता क्रम भी भरना अनिवार्य होगा।

 ⁠

न्यूनतम अंकों की आवश्यकता (कटऑफ मानक)

नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए:

  • सामान्य वर्ग: 60 अंक
  • एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS: 55 अंक
  • विधवा, परित्यकता, एक्स-सर्विसमैन: 50 अंक
  • निशक्तजन: 40 अंक
  • सहारिया जनजाति: 36 अंक

टीएसपी क्षेत्र के लिए:

  • सामान्य वर्ग: 60 अंक
  • एससी, ओबीसी, एमबीसी, EWS: 55 अंक
  • एसटी, विधवा, परित्यकता: 36 अंक

5.88 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी 2024 में रीट परीक्षा आयोजित की थी और मई 2024 में परिणाम जारी किया था। इसमें लेवल-1 में 1,95,847 और लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी पास हुए थे। इस प्रकार, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 5.88 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।