खत्म हुआ इंतजार! जारी हुआ 10वीं बोर्ड का ​रिजल्ट, 97.94 % छात्र हुए पास |

खत्म हुआ इंतजार! जारी हुआ 10वीं बोर्ड का ​रिजल्ट, 97.94 % छात्र हुए पास

PSEB Punjab Board 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक कल एक्टिव होगा। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:22 AM IST, Published Date : July 5, 2022/1:55 pm IST

PSEB Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज यानी 5 जुलाई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) जारी कर दिया है, लेकिन रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक कल एक्टिव होगा। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें:  दिल्ली से दुबई जा रहा था स्पाइसजेट SG-11 विमान, पहुंच गया पाकिस्तान…ये वजह आयी सामने

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (PSEB Punjab Board 10th Exam 2022) 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक जारी रही, रिजल्ट की घोषणा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/results के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सानिया-पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में, अब इस जोड़ी से होगा मुकाबला 

Punjab Board कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक कल यानी 6 जुलाई को उपलब्ध होगा, पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 97.94 % छात्र पास हुए हैं।

Punjab Board 10th Result 2022: इन वेबसाइटों के जरिए करें चेक
results.gov.in
pseb.ac.in
punjab.indiaresults.com

Punjab Board 10th Result 2022: ऐसे करें चेक

PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
PSEB कक्षा 10वीं के Result लिंक की सर्च करें।
अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और/या अन्य विवरण की दर्ज करें।
सबमिट करें और अपना PSEB 10th Result 2022 देखें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।