Age Relaxation Police Recruitment: पुलिस भर्ती में 3 साल की छूट का ऐलान.. अब इस उम्र के कैंडिडेट भी कर पाएंगे आवेदन, BJP सरकार के फैसले से युवाओं में उत्साह ..

Ads

Three year age relaxation police recruitment: मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "हरियाणा सरकार हमेशा से युवाओं के साथ खड़ी रही है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के संबंध में, राज्य के युवा मुझसे मेरे आवास पर मिलने आते रहे थे। हमने उन्हें सीईटी परीक्षा में आयु में छूट का आश्वासन दिया था।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:00 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:03 AM IST

Three year age relaxation police recruitment || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • CET उम्मीदवारों को 3 साल की आयु छूट
  • 2022 से प्रभावित युवाओं को राहत
  • सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला

चडीगढ़: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने मंगलवार को राज्य के पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान के तहत कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट की घोषणा की। (Three year age relaxation police recruitment) एएनआई से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो छात्र पहले अपनी उम्र के कारण सीईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे, उन्हें अब तीन साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी।

न्याय दिलाना सरकार का कर्तव्य

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि, यह फैसला युवाओं के हित में लिया गया है। सीएम ने यह भी कहा कि, 2022 की सीईटी परीक्षा के दौरान नुकसान झेलने वाले पात्र छात्रों को न्याय दिलाना सरकार का कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनायें

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “हरियाणा सरकार हमेशा से युवाओं के साथ खड़ी रही है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के संबंध में, राज्य के युवा मुझसे मेरे आवास पर मिलने आते रहे थे। हमने उन्हें सीईटी परीक्षा में आयु में छूट का आश्वासन दिया था। हमने इस आयु में छूट के संबंध में निर्णय ले लिया है। मुझसे मिलने आए युवाओं की मांगों को गंभीरता से लेते हुए, आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 2022 के बाद, सीईटी परीक्षा आयोजित न होने के कारण, जिन पात्र युवाओं को नुकसान हुआ है, उनके साथ न्याय करना हमारी सरकार का कर्तव्य है। (Three year age relaxation police recruitment) हमने युवाओं के हित में यह निर्णय लिया है कि आगामी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाए। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। जिन युवाओं ने अपनी आयु के कारण सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, उन्हें अब 3 साल की छूट मिलेगी।”

इससे पहले, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक़, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा मूल्यांकन और प्रमाणीकरण (एनईईवी) पोर्टल का शुभारंभ किया। बता दें कि, इसे सतत मूल्यांकन और डेटा-आधारित निगरानी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वर्ण जयंती हरियाणा राजकोषीय प्रबंधन संस्थान और विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच ‘ज्ञान सेतु’ पहल के तहत शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान एकीकरण और संस्थागत क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

‘शिक्षा’ दीर्घकालिक विकास का एक केंद्रीय स्तंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषित की गई पहलें हरियाणा के शिक्षा सुधारों में एक महत्वपूर्ण मोड़ हैं। इनका मकसद एक ऐसा शिक्षा तंत्र विकसित करना है जो पारंपरिक डिग्रियों से परे जाकर कौशल, नवाचार और रोजगार क्षमता पर केंद्रित हो। प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप जारी किए गए विजन डॉक्यूमेंट-2047 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा को दीर्घकालिक विकास का एक केंद्रीय स्तंभ बना रहा है।

नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक दूरदर्शी ढांचा प्रस्तुत करती है जो ज्ञान को व्यावहारिक कौशल से जोड़ती है, (Three year age relaxation police recruitment) जिससे युवा आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से उत्पादक बन सकें। उन्होंने कहा कि ज्ञान सेतु पहल के तहत हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों से यह सुनिश्चित होगा कि अकादमिक अनुसंधान और संस्थागत विशेषज्ञता शासन की प्राथमिकताओं और सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप हों।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. हरियाणा पुलिस भर्ती में आयु सीमा में कितनी छूट दी गई है?

हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन साल की आयु छूट दी है।

Q2. आयु छूट का लाभ किन उम्मीदवारों को मिलेगा?

जो युवा उम्र सीमा के कारण पहले CET आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें लाभ मिलेगा।

Q3. सरकार ने यह फैसला क्यों लिया है?

2022 के बाद CET न होने से प्रभावित पात्र युवाओं को न्याय दिलाने के लिए निर्णय लिया गया।