UKPSC Forest Guard Job

UKPSC Forest Guard Job: 12 पास के लिए 894 पदों पर सरकारी नौकरी, फॉरेस्ट गार्ड समेत इन पदों पर होगी भर्ती, यहां से करें डायरेक्ट अप्लाई

UKPSC Forest Guard Job Government recruitment for 894 posts for 12 pass, these posts including forest guard will be recruited उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों के लिए भर्ती सूचना जारी की गई थी। जिसकी  अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर हैं। आवेदन करने के लिए आवेदकों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा।

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 08:46 AM IST, Published Date : December 19, 2022/8:46 am IST

UKPSC Forest Guard Job: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों के लिए भर्ती सूचना जारी की गई थी। जिसकी  अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर हैं। आवेदन करने के लिए आवेदकों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा। जिसका पता psc.uk.gov.in  हैं। आप इस पते को कॉपी कर के गूगल में सर्च करेंगे तो आसानी से पहुंच जाएंगे। आयोग की ओर से 894 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए आपके पास डिग्री होना अनिवार्य नहीं हैं। UKPSC Forest Guard Vacancy 2022 यहां क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई करें। 

Read More: Holiday on two world cup: T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए देशभर में छुट्टी? स्कूल कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें…

ऐसे करें स्टेप बाई स्टेप अप्लाई 

स्टेप 1:UKPSC Forest Guard Job  इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइ़ट- psc.uk.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment Notifications के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद Uttarakhand UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं।

स्टेप 4: अब Direct Registration के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

स्टेप 7: आवेदन करने के बाद  फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर ले लेवें।

Read More: Sarkari Naukari: 10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

 योग्यता 

UKPSC Forest Guard Job आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12 पास होना चाहिए। ये पोस्ट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है इसिलिए आपकी हाइट कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए पुरुषों को अधिकतम चार घंटे में 25 किमी की दौड लगानी होगी।जबकि महिलाओं को चार घंटे में 14 किमी. की दौड लगानी होगी। महिला उम्मीदवार के लिए हाइट की सीमा 150 सेंटीमीटर रखी गई हैं। इस सीमाओं को यदि पास करे लेते हैं तो आपका चयन कर लिया जाएगा।

Read More: Police Vasuli: 250ML शराब के बदले आरक्षकों ने वसूले 17000 रुपये, SP से शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्यवाई, भाजपा नेता ने बताई बड़ी वजह