UP Board Exam 2023: 12वीं बोर्ड परीक्षा का डेटशीट जारी! जानिए कब शुरू होगा एग्जाम

दरअसल UPMSP यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है! UP Board Exam Date 2023

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 12:12 PM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 12:12 PM IST
Bihar 12th Board Result

Bihar 12th Board Result

लखनऊ: UP Board Exam Date 2023 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल UPMSP यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। हालांकि बोर्ड ने अभी सिर्फ प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख तय की है। मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।

Read More: भारत में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले इतने नए मरीज…. 

UP Board Exam Date 2023 जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी बोर्ड 12वीं क्लास के पहले चरण के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम 29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में होंगे।

Read More: सरकारी स्कूल की शिक्षिका का ‘ग्रुप सेक्स’ वीडियो लीक, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

बताया गया कि प्रैक्टिकल एग्जाम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग होगी और उसका रिकॉर्ड डीवीआर में रखा जाएगा। इंटर और हाईस्कूल के इंटरनल परीक्षाओं के अंक 25 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। हालांकि, वेबसाइट 10 जनवरी से एक्टिव होगी।

Read More: टॉपलेस फोटोशूट करवाकर सुर्ख़ियों में आई थी ये अभिनेत्री, तीनों खान के साथ किया काम, अब जी रही गुमनामी की जिंदगी

बता दें कि इस वर्ष लगभग 58 लाख स्‍टूडेंट्स यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्‍टर्ड हैं। इसमें से कक्षा 10वीं के लिए 31,16,458 स्‍टूडेंट्स रजिस्‍टर हुए हैं जबकि कक्षा 12वीं के लिए 27,50,871 स्‍टूडेंट्स रजिस्‍टर हुए हैं. छात्रों का इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है।