UPPSC Health Recruitment 2023
UPPSC Health Recruitment 2023 : लखनऊ। यूपी में मेडिकल विभाग के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। तैयारी कर रहे युवा अब मेडिकल विभाग में अपना स्थान बना सकते है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन UPPSC की तरफ से यूपी के स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 394 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
UPPSC Health Recruitment 2023 : UP पीएससी की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जून 2023 से शुरू हो गई है। इसमें 14 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 28 जुलाई है। वैकेंसी के लिए मांगी गई योग्यता और सैलरी की डिटेल्स वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख लें।
यूपी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरीज – 41 रिक्तियां
यूपी भूविज्ञान और खनन विभाग – 1 रिक्तियां
यूपी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग – 174 रिक्तियां
यूपी आयुष (आयुर्वेद) विभाग – 127 रिक्तियां
यूपी आयुष (होम्योपैथी) विभाग – 23 रिक्तियां
यूपी आयुष (यूनानी) विभाग – 28 रिक्तियां
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है। आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फीड जरूर करें। आवेदन प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं।
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें (ओटीआर फॉर्म)।
स्टेप3- UPPSC में विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन सबमिशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- ओटीआर विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
यूपी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, यूपी भूविज्ञान और खनन विभाग के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष है।