FSSAI Registration। Image Credit: IBC24 File Image
UPPSC PCS 2024 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के तहत कुल 220 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2024 है। वहीं, 9 फरवरी 2024 तक उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के लिए आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 21 से 40 सल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल है।
कितना है आवेदन शुल्क
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 29 जनवरी 2024 तक शुल्क का पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 125 रुपये और एससी, एसटी, ईएसएम के लिए 65 रुपये और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ‘ऑनलाइन आवेदन’ प्रक्रिया के दौरान निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन शुल्क जमा करें।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन प्री, मेन्स और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। अगर भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी गलत पाई जाती है, तो उम्मीदवार को आयोग द्वारा आयोजित सभी चयनों/परीक्षाओं से बाहर करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
UPPSC PCS परीक्षा 2024 के लिए कैसे करें आवेदन